Skip to content

Hindi shayari || best 2 lines shayari

ये साफ सफाई की बात नहीं, कोरोना ने लिखी खत।

इधर उधर थुकना मत।

…………………………………………..

गंगा की गोद में चलती है नाव, मृत शरीर भी।

समय का गोद में खिलती है सभ्यता और जंगली जानवर का अँधा बिस्वास भी।

……………………………………………

बचपन मासूम कली।

फल बनना और बड़ा होना- काला दाग में अशुद्ध कलि।

…………………………………………….

कीचड़ में भी कमल खिलता है।

अच्छे घर में भी बिगड़ा हुआ बच्चा पैदा होते है।

………………………………………………

इंसान का अकाल नहीं, इंसानियत की अकाल है।

डॉक्टर (सेवा) के अकाल नहीं, वैक्सीन (व्यवस्था) का अकाल है।

………………………………………………….

कुत्ते समझते है के कौन इंसान और कौन जानवर है।

बो इंसान को देख के पूंछ हिलाते है और जानवर को देख के भूँकते है।

………………………………………………………

जीविका से प्यारा है जिंदगी।

अगर साँस बंद है तो कैसे समझेंगे रोटी की कमी।

Title: Hindi shayari || best 2 lines shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


English quotes || love quotes

Stay close to anything that makes you glad you are alive.

Title: English quotes || love quotes


Door se hi hath hila kar || hindi shayari

दूर से ही हाथ हिला के चला जाऊंगा।
मैं तुमसे नजरे मिला के चला जाऊंगा।

नजरअंदाज कर देना ज़माने की तरह तुम भी,
नशे में हूं चिल्लाऊंगा चिल्ला के चला जाऊंगा।

हर वजह खत्म कर दूंगा मैं अपने लौटने की,
मत सोचना कि उम्मीद दिला के चला जाऊंगा।

मिटा दूंगा हर एक निशानी मोहब्बत की,
मैं अपना आशियाना जला के चला जाऊंगा।

जिसकी खुशबू से महक उठे सारा जमाना,
मैं वो फूल चमन में, खिला के चला जाऊंगा।

याद रखो न रखो, फ़ैसला तुम्हारा है “शिवम”
मैं इक बार चेहरा, दिखला के चला जाऊंगा।
❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀

Title: Door se hi hath hila kar || hindi shayari