Skip to content

Hindi shayari collection || hindi thoughts

अगर औरत नहीं होती, तो मुहब्बत नहीं होती।
अगर बंगाल माँ नहीं होती, तो भारत माता भी नहीं होती।

हर एक इंसान के पास दिल है।
भारत में भी बंगाल है।

मर्द सिर्फ इंसान होता है।  
औरत केवल माँ होती है।

इंसान को दुःख देने में बहुत मज़ा आता है।  
इंसान का दुःख में सिर्फ कुत्ते रोते हैं।

जिंदगी का स्टेशन पर ट्रेन रुक गई।
समय कभी रुकता नहीं, छुट्टी गुज़र गई।

समय की नदी, मैं अकेला नहीं।
पिता नाव है, माँ मांझी, जिंदगी यही।

Title: Hindi shayari collection || hindi thoughts

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


ਸੋਚੀ ਨਾ ਕਿ ਤੇਰੀ ਮੈ ਦੀਵਾਨਾ ਹੋ ਗਿਆ

Town
…..ਤੇਰੇ ਆਉਣਾ ਜਾਣਾ ਰਹਿੰਦਾ ਮੁਟਿਆਰ ਦਾ..
ਸੋਚੀ ਨਾ….
……ਕਿ ਤੇਰੀ ਮੈ ਦੀਵਾਨਾ ਹੋ ਗਿਆ ||

Title: ਸੋਚੀ ਨਾ ਕਿ ਤੇਰੀ ਮੈ ਦੀਵਾਨਾ ਹੋ ਗਿਆ


Lagta hai tu soc me meri || love hindi shayari

ना जाने क्यो सोचते है…हर वख्त तेरे बारे में!
लगता है सोहबत में तेरी मुझे ईश्क होने लगा है!
देखते हो जब मुझे शरमा कर आंखे झुक जाती है,
हर अदा पर तेरा पहरा सा महसूस होने लगा है

देखूं जब भी आइना अक्स तेरा मुझमे दिखने लगा है
खोई रहती हूं , वख्त बेवख्त तेरे ख्यालो में

ओर दिल भी ज़ोर ज़ोर से धड़कने लगा है
लगता है तू सोच में मेरी हावी होने लगा है

Title: Lagta hai tu soc me meri || love hindi shayari