Skip to content

Hindi shayari collection || hindi thoughts

अगर औरत नहीं होती, तो मुहब्बत नहीं होती।
अगर बंगाल माँ नहीं होती, तो भारत माता भी नहीं होती।

हर एक इंसान के पास दिल है।
भारत में भी बंगाल है।

मर्द सिर्फ इंसान होता है।  
औरत केवल माँ होती है।

इंसान को दुःख देने में बहुत मज़ा आता है।  
इंसान का दुःख में सिर्फ कुत्ते रोते हैं।

जिंदगी का स्टेशन पर ट्रेन रुक गई।
समय कभी रुकता नहीं, छुट्टी गुज़र गई।

समय की नदी, मैं अकेला नहीं।
पिता नाव है, माँ मांझी, जिंदगी यही।

Title: Hindi shayari collection || hindi thoughts

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Nafrat te pyaar || 2 lines true life shayari punjabi

Sirf ahsaas badl de aa dosta ,
Nhi ta nafrat te pyar ekko dil to honde ne ❤

Title: Nafrat te pyaar || 2 lines true life shayari punjabi


Beasar sabh dua shayari

बेअसर हो रही सब दुआए मेरी 

जिंदगी जाने क्या सिलसिला दिखा रही है ,

जिसके लिए मांगी खुदा से खुशिया 

वो ही धीरे-धीरे दिल को जला रही है।

इंतज़ार किया घंटो उसका 

क्या मालूम था वो किसी ओर से मिलके आ रही है ,

मिलने के बहाने ढूंढती थी जो बार बार 

यार वो लड्की आँख मिलने से घबरा रहि रही  है । 

 

Title: Beasar sabh dua shayari