Skip to content

birha da sultaan me ik sikra yaar baneya

  • by

Soulful poetry in punjabi | Choori kuttan tan oh khanda nahi ve assan dil da maas khawayea ik udhari aisi mari o mudh vatni na aeyea

Title: birha da sultaan me ik sikra yaar baneya

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


khamoshiyaan tang kareyaa || 2 lines khamoshi status

Tainu ajh tak mera bolna tang karda reha
#ajh ton meriyaan khamoshiyaan tang kareyaa karngiyaan

ਤੈਨੂੰ ਅੱਜ ਤੱਕ ਮੇਰਾ ਬੋਲਣਾ ਤੰਗ ਕਰਦਾ ਰਿਹਾ
#ਅੱਜ ਤੋਂ ਮੇਰੀਆਂ ਖਾਮੋਸ਼ੀਆਂ ਤੰਗ ਕਰਿਆ ਕਰਨ ਗੀਆਂ.

Title: khamoshiyaan tang kareyaa || 2 lines khamoshi status


अकेले चले जाते हो || Hindi Love poem – Shayari

अकेले चले जाते हो
बताते भी नहीं हो

बातें दिल में रखते हो
सुनाते भी नहीं हो

अपने राज छुपाए रखते हो
हमारे जान लेते हो

भीड़ में होकर भी
लापता से रहते हो

जो सवाल पूछो तो
नजरे चुराते हो

स्टेटस भी देखते हो
और देखकार मुस्कुरा भी देते

जाने किस रोज को रुके हो
फोन लगाते भी नहीं हो

हमारा दर्द भी समझते हो
फिर भी नसमझ सा बनते हो

कभी बहुत अपनापन जताते हो
और कभी पराए हो जाते हो

बाला की ख़ूबसूरत हो
पर इतराते नहीं हो

वैसे तो हर लिबास में हसीन हो
पर पीली कुर्ती में बिजलियाँ गिराते हो

मशहूर होकर भी गुमनाम सा रहते हो
ताजगी सुबह की हैं पर मस्तानी शाम सा रहते हो

बांधते हो और फिर खोल देते हो
इन जुल्फों से बड़ा खेलते हो

चेहरे की किताब के अक्षरों में उलझाते हो
अब बोल भी दो दिल की बात क्यों हमारे जख्मों को सहलाते हो

मैं तो सामने से नहीं बोल पाऊंगा
डरता हूं तुम्हारी ना हुई तो नहीं झेल पाऊंगा

अब तुम भी तो कभी कुछ इशारों को समझो
किसी चंचल नांव की तरह लहरें से उलझो

अब जब कभी तुमसे अगली मुलाकात हो
इधर-उधर की नहीं सीधे मुद्दे की बात हो

फिर जो भी फैसला आए हमें मंजुर हो
इकरार हो या ना हो पर अब इजहार तो जरूर हो।

इजहार तो जरूर हो।
इजहार तो जरूर हो।

Title: अकेले चले जाते हो || Hindi Love poem – Shayari