Skip to content

ik taara te ik me

  • by

punjabi dard bhari shayari || Ik taara te ik me dowe iko jehe oh chann nu vekh tutteyaa jawe te me tainu vekh

Title: ik taara te ik me

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


इंतजार है || Intezaar || khayal shayari || hindi shayari

इंतजार है,
तेरे प्यार का,
ये करार है,
ऐतबार का,
मिल के तुझसे,
ये सवाल है,
तुझे भी क्या मेरा खयाल है……❤️

Title: इंतजार है || Intezaar || khayal shayari || hindi shayari


मेरा मतलबी यार

कांटों से लिपट कर हम सो गए ,

वो फूलों पर करवट बदलते रहे,

वो सोए रहे सुकून से मखमली बिस्तर पर

और हम चिराग की तरह जलते रहे,,

अरे वो तो कब का छोड़ चुके थे मेरा साथ बीच रस्ते में,

और एक हम थे कि वो मेरे साथ है ये सोच कर बस चलते रहे,,

मैं तो हर मोड़ पर साथ था उनके, बचाता रहा उन्हें हर ठोकरों से,

और एक वो है जो मुझे ठोकर मारा कर चले गए, और हम खुद ही गिरते रहे संभलते रहे,,

फिर भी मुझे कोई गिला नहीं, कोई शिकवा नहीं,

हो जाए अगर मुकम्मल इश्क तो फिर वो इश्क ही क्या, ओर इश्क का मजा ही क्या,

यारो इश्क का मजा तो तब है जब दर्द मिलते रहे और दिल जलते रहे,                                                                  दर्द मिलते रहे और दिल जलते रहे।।

नितीश  कुमार ✍️

Title: मेरा मतलबी यार