“Money does not buy you happiness, but lack of money certainly buys you misery.”
Tarun Choudhary
“Money does not buy you happiness, but lack of money certainly buys you misery.”
Tarun Choudhary
उसके चेहरे में कई राज छुपे हैं, घबराती है बताने से..
कभी बेखौफ करे इजहार कभी, डरे जज्बात जताने से..
कभी आँखों से हटने नहीं देती, कभी फ़र्क नी पड़ता जाने से..
कभी मारने पर हंस पडती है, कभी रोये हाथ लगाने से..
कभी-कभी वो बाज नहीं आती, बेमतलब प्यार लुटाने से..
कभी लगे ना जाने कैसा प्यार है, भर देती दिल वो ताने से..
कभी-कभी वो घबरा जाती है, मुझे अपने पास बुलाने से..
कभी-कभी नहीं थकती वो अपनी, पलकों पे मुझे झूलाने से..
कभी दूर मुझसे है हो जाती, अचानक किसी के आने से..
कभी लड़ पड़ती मेरा हाथ पकड़ कर, मेरे लिए वो भरे जमाने से..
कभी परेशान हो जाता उसके, बेमतलब के शर्माने से..
कभी मुश्किल में फंस जाता हूं, परदा भी उसे कराने से..
अब तो मुझे भी डर है उसके, अचानक ही मुस्कुराने से..
क्या सबकी जिंदगी में है कोई ऐसा, या मेरी ही अलग है जमाने से..
कान्हा तेरी भक्ति में मीरा बन जाऊ
राम तेरी भक्ति में शबरी बन जाऊ
तूने जो ना चाहा ऐसा कर जाऊ
तेरी खातिर मैं खुदको वार जाऊ
अगर हो साथ तेरा तो ऐसा मकाम पाऊँ
तेरे लिए सारी दुनिया से लड़ जाऊ
तेरे आशीर्वाद से ही ये दुनिया संभली
मेरी गिरते जिंदगी को तूने थामली
उसमे खुशियाँ तूने ही डाली
तेरे होने से ही हो सारे काज पूरे
बिना तेरे लगे मायूसी और ज़िंदगी अधूरी