सौ ख्वाबों को मिला के एक ख्वाब देख रखा है ,
ज़िंदगी ने जाने फिर भी क्या हिसाब रखा है ,
तू मशरुफ़ है तेरी अहमत में,
और मैंने तेरे इंतज़ार को संभाल रखा है ।
माना दर्द की सौगात लाता है इश्क़ जाना ,
फिर भी मैंने अपनी मुलाकातों का गुलाब रखा है ,
तेरे साथ ही तो चल रहा है वजूद मेरा ,
तेरी यादों का मैंने एक तकियाँ भिगो रखा है ।
तेरा यू इंतज़ार करवाना ,मेरे दिल को खा जाता है ,
फिर भी तुझसे मिलने का अरमान सजा रखा है ,
कभी आओ खुल के सामने जो मेरे तुम तो दिखाऊ ,
टूटे दिल मे भी तेरे लिए एक महल सजा रखा है ।
………….अजय कुमार ।
ਜਰੂਰੀ ਨਹੀਂ ਪਿਆਰ ਕੋਲ 👩❤️👨ਰਹਿ ਕੇ ਹੀ ਹੁੰਦਾ ਹੈ❤️
ਕਯੀ ਵਾਰ ਦੂਰ 😌ਰਹਿ ਕੇ ਵੀ ਰਿਸ਼ਤੇ ਰੂਹ ਤੋਂ ਨਿਭਾਏ 🥰ਜਾਂਦੇ ਨੇ🔐
jaroori nahi pyar kol reh ke hi hunda hai
kai vaar door reh ke v rishte rooh ton nibaaye jande ne