
Sanu Saahan ton vadh ke yaar ho gaya..!!

कल एक झलक ज़िंदगी को देखा,
वो राहों पे मेरी गुनगुना रही थी,
फिर ढूँढा उसे इधर उधर
वो आँख मिचौली कर मुस्कुरा रही थी,
एक अरसे के बाद आया मुझे क़रार,
वो सहला के मुझे सुला रही थी
हम दोनों क्यूँ ख़फ़ा हैं एक दूसरे से
मैं उसे और वो मुझे समझा रही थी,
मैंने पूछ लिया- क्यों इतना दर्द दिया
कमबख्त तूने,
वो हँसी और बोली- मैं जिंदगी हूँ पगले
तुझे जीना सिखा रही थी।
Har kuddi aini matlabi taa zaroor hundi
ki apne pyaar nu kise naal wandd nahi sakdi
ਹਰ ਕੁੜੀ ਏਨੀ ਮਤਲਬੀ ਤਾਂ ਜ਼ਰੂਰ ਹੁੰਦੀ..
ਕਿ ਆਪਣੇ ਪਿਆਰ ਨੂੰ ਕਿਸੇ ਨਾਲ ਵੰਡ ਨਹੀ ਸਕਦੀ..