
Ik pal hasaunde te duje pal rawaunde ne..!!
Enjoy Every Movement of life!
प्यार जिंदगी को खूबसूरत बनाने के लिए है,
पर जिंदगी बस दर्द बढ़ाने के लिए है,
मेरे अंदर की उदासी काश… कोई पढ़ ले,
ये हंसता हुआ चेहरा तो दुनिया के लिए है।
बिछड़ के मुझसे, इन गलियों में कितनी दूर जाओगे...
परवानों की बस्ती है, जहां जाओगे मुझे हर जगह पाओगे...
गुज़रा पल, मीठी बातें और वो हसीन शामें सब बुलाते हैं तुम्हे...
इक झूठ ही सही बस कहदो के तुम कल आओगे,
इंतज़ार करना पसंद नहीं पर, मेरी नज़रें राहों पर टिकी हैं...
पता है मुझे रास्ता बदल गया तुम्हारा लेकिन, दिलासा दिए बैठा हूं के तुम कल आओगे...