Skip to content

Kahi dekhi hai tumen use || सच्चा साथी

कहीं देखा हैं तुमने उसे
जो मुझे सताया करता था
जब भी उदास होती थी मैं
मुझे हँसाया करता था

एक प्यार भरा रिश्ता था वो मेरा
जो मुझे अब भी याद आता हैं
खो गया वक्त के भँवर में कहीं
जो हर पल मेरे साथ होता था

आज एक अजनबी की तरह हाथ मिलाता हैं
जो छोटी से छोटी बात मुझे बताया करता था
कहीं मिले वो किसी मोड़ पर
तो उसे मेरा संदेशा देना
कोई है जो आज भी उसका इंतजार कर रहा है
जिसे वो मेरा सच्चा साथी बोला करता था.

Title: Kahi dekhi hai tumen use || सच्चा साथी

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Bulayi jaandi aa || 2 lines punjabi love shayari

Gal sun mundeya ve kidda sare tera, mainu bs ehi soch khayi jaandi aa ,
mera langda nyi din tainu vekheye bina saun main tainu bulayi jandi aa

Title: Bulayi jaandi aa || 2 lines punjabi love shayari


Mohobat ka mareez || hindi love shayari

बिन मंजिल का मुसाफिर उसे दर ब_दर भटकना पड़ा

तपती सहराव में नंगे पांव चला ही चलना पड़ा

ता_उम्र उसने खुदा का शुक्र ही अदा किया उसने

मोहब्बत का मरीज__दुआ में मौत मांगा पड़ा

Title: Mohobat ka mareez || hindi love shayari