Skip to content

Kahi dekhi hai tumen use || सच्चा साथी

कहीं देखा हैं तुमने उसे
जो मुझे सताया करता था
जब भी उदास होती थी मैं
मुझे हँसाया करता था

एक प्यार भरा रिश्ता था वो मेरा
जो मुझे अब भी याद आता हैं
खो गया वक्त के भँवर में कहीं
जो हर पल मेरे साथ होता था

आज एक अजनबी की तरह हाथ मिलाता हैं
जो छोटी से छोटी बात मुझे बताया करता था
कहीं मिले वो किसी मोड़ पर
तो उसे मेरा संदेशा देना
कोई है जो आज भी उसका इंतजार कर रहा है
जिसे वो मेरा सच्चा साथी बोला करता था.

Title: Kahi dekhi hai tumen use || सच्चा साथी

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Ishq Na jgaa || true love shayari || Punjabi status

Badi mushqil naal rokde haan dil apne nu
Baar baar sajjna ishq Na jgaa..!!

ਬੜੀ ਮੁਸ਼ਕਿਲ ਨਾਲ ਰੋਕਦੇ ਹਾਂ ਦਿਲ ਆਪਣੇ ਨੂੰ
ਬਾਰ ਬਾਰ ਸੱਜਣਾ ਇਸ਼ਕ ਨਾ ਜਗਾ..!!

Title: Ishq Na jgaa || true love shayari || Punjabi status


Zindagi me ek hassi kirdaar || pyar hindi sayari

जिंदगी में एक हसीं किरदार बनकर आ गया!
जो खफा रहता था अब वो यार बनकर आ गया!
उसने अपनी गलतियां समझी तो समझी भी बहुत!
उम्र भर के वास्ते फिर प्यार बनकर आ गया!!

हर्ष

Title: Zindagi me ek hassi kirdaar || pyar hindi sayari