Skip to content

Khawahish meri || ख़्वाहिश मेरी

ख्वाहिश मेरी
तुझसे तुझको पाने की
जैसे राधा को आस कृष्ण
के आने की 

BESHANTI

Title: Khawahish meri || ख़्वाहिश मेरी

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Kismat || sad but true || two line shayari

Kismat da vi koi kasoor nhi
Kyi vaar asi mang hi oh laine aa jo kise hor da hunda..💯

ਕਿਸਮਤ ਦਾ ਵੀ ਕੋਈ ਕਸੂਰ ਨਹੀਂ
ਕਈ ਵਾਰ ਅਸੀ ਮੰਗ ਹੀ ਉਹ ਲੈਨੇ ਆ ਜੋ ਕਿਸੇ ਹੋਰ ਦਾ ਹੁੰਦਾ..💯

Title: Kismat || sad but true || two line shayari


TU kyu use is kadar || hindi kavita

तू क्यूं उसे इस क़दर तांक रहा है,

हां वही फकीर, जो वहां नाच रहा है…

मुस्कुरा रहा है तू उसकी फटी कमीज़ देखकर,

देख, वो भी हंस रहा है तेरी तमीज़ देखकर…

सोच मत, के उसकी किस्मत तुझसे हारी है,

उसकी खाली जेब तेरे पैसों से ज्यादा भारी है…

वो तो हर घर दुआएं बांटता है,

जैसे हर दर खुदाए बांटता है…

मखमल का बिछौना तुझे रास नहीं आता,

देख, वो घास में सोने से बाज़ नहीं आता…

छुपाता है तू असलियत झूठी मुस्कान के पीछे,

कितना सुकून है उसकी हर मुस्कान के पीछे…

Title: TU kyu use is kadar || hindi kavita