Skip to content

khusboo di tarah || sad shayari 2 lines punjabi

Tu v taan khusboo di tarah e sajjna
mehsoos taa hunda par kol ni

ਤੂੰ ਵੀ ਖੁਸ਼ਬੂ ਦੀ ਤਰਾ ਏ ਸੱਜਣਾਂ
ਮਹਿਸੂਸ ਤਾ ਹੁੰਦਾ ਪਰ ਕੋਲ ਨੀ

Title: khusboo di tarah || sad shayari 2 lines punjabi

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


हिम्मत भी है ताकत भी और हौसला भी…

हिम्मत भी है ताकत भी ओर हौसला भी
उनकी खुशी के लिए सब कुछ कर जाऊंगा
देखेगी दुनिया भी इस अंजान चेहरे को
जब बाहों में समेटकर में चांद लेकर आऊंगा
मेरी मां के चेहरे पर मुस्कुराहट होगी
और हाथो मेरे लिए में नूर होगा
हवाओं में भी खुशबू होगी और
पापा की नज़रों में गुरूर होगा
सुरूर होगा जब दुनिया अपनी सी लगेगी
जब दुनिया को मेरा भी शउर होगा
अपनी नज़रों में तालाब की आवाम भर लाऊंगा
हर शाम में लौट कर जब घर आऊंगा
हाथों में रोटी पकड़कर कहेगी, बेटा खा ले
मैं मुस्कुराकर दो निवाले उसे भी खिलाऊंगा
खैर, निकल पड़ा हूं अभी मंज़िल ढूंढने खुद ही
इंतेज़ार उस वक्त का है जब मै चांद समेट लाऊंगा...

Title: हिम्मत भी है ताकत भी और हौसला भी…


muskuraati ho || Hindi shayari

के कलियों सी मुस्कुराती हो

फूलो सा शर्माती हो

और पता नही क्यों तू मुझे इस तरह देखकर

इस तरह फिसल जाती हो

Title: muskuraati ho || Hindi shayari