Skip to content

Kya sitam hai || hindi poetry

वो भी हमको मिल गया है क्या सितम है,
ग़म ही ग़म है क्या ही क्या है क्या सितम है।

देख ले इक मर्तबा तेरी तरफ़ जो,
रात दिन मांगे दुआ है क्या सितम है।

ज़िंदगी मेरी कहीं बस बीत जाए
बे वफ़ा तो हो गया है क्या सितम है।

इश्क़ तेरा अब जहर सा हो गया है,
वो जहर ही अब दवा है क्या सितम है।

आज कल घर से निकलते ही नहीं हो,
यार तुमको क्या हुआ है क्या सितम है।

Title: Kya sitam hai || hindi poetry

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Khush nahi haan || sad Punjabi shayari || two line shayari

Sad but true lines || sad status || Khush nahi haan
Par fer vi khush haan mein..!!
Khush nahi haan
Par fer vi khush haan mein..!!

Title: Khush nahi haan || sad Punjabi shayari || two line shayari


झूठा pyaar

हर वक़्त तू ख़ता है तू मेरा है

रात को अंधेरे में रहता सुबह उठा जैसे एक सवेरा है

मत कर अब यू दग़ाबाज़ी , मुझे सब बातों का पता है

हेम अपना बताकर गैरो से बाटीं करना ये कॉन्सी ख़ता है

मत कर ये ढोंग अब मुझे सब बातों का पता है

~shobhit

Title: झूठा pyaar