Tu jinna chahe marzi sata sajjna
Asi ta la Bethe tere dekhe saah sajjna..!!
ਤੂੰ ਜਿੰਨਾ ਚਾਹੇ ਮਰਜ਼ੀ ਸਤਾ ਸੱਜਣਾ..
ਅਸੀਂ ਤਾਂ ਲਾ ਬੈਠੇ ਤੇਰੇ ਲੇਖੇ ਸਾਹ ਸੱਜਣਾ..!!
Tu jinna chahe marzi sata sajjna
Asi ta la Bethe tere dekhe saah sajjna..!!
ਤੂੰ ਜਿੰਨਾ ਚਾਹੇ ਮਰਜ਼ੀ ਸਤਾ ਸੱਜਣਾ..
ਅਸੀਂ ਤਾਂ ਲਾ ਬੈਠੇ ਤੇਰੇ ਲੇਖੇ ਸਾਹ ਸੱਜਣਾ..!!
Qubool kar khuda, zaroorat tujhe bhi hai,
Mein muthi bhar tere liye bhi duayein laya hun…
कबूल कर खुदा, जरूरत तुझे भी है,
मैं मुट्ठी भर तेरे लिए भी दुआएं लाया हूं…
उसके चेहरे में कई राज छुपे हैं, घबराती है बताने से..
कभी बेखौफ करे इजहार कभी, डरे जज्बात जताने से..
कभी आँखों से हटने नहीं देती, कभी फ़र्क नी पड़ता जाने से..
कभी मारने पर हंस पडती है, कभी रोये हाथ लगाने से..
कभी-कभी वो बाज नहीं आती, बेमतलब प्यार लुटाने से..
कभी लगे ना जाने कैसा प्यार है, भर देती दिल वो ताने से..
कभी-कभी वो घबरा जाती है, मुझे अपने पास बुलाने से..
कभी-कभी नहीं थकती वो अपनी, पलकों पे मुझे झूलाने से..
कभी दूर मुझसे है हो जाती, अचानक किसी के आने से..
कभी लड़ पड़ती मेरा हाथ पकड़ कर, मेरे लिए वो भरे जमाने से..
कभी परेशान हो जाता उसके, बेमतलब के शर्माने से..
कभी मुश्किल में फंस जाता हूं, परदा भी उसे कराने से..
अब तो मुझे भी डर है उसके, अचानक ही मुस्कुराने से..
क्या सबकी जिंदगी में है कोई ऐसा, या मेरी ही अलग है जमाने से..