Skip to content

Lagta hai tum kahi kho gai ho || hindi shayari

लगता हैं तुम कहीं खो गई हो 

लगता हैं तुम कहीं खो गई हो,
अब तुम्हारे रेशमी बालों को उड़ने की चाह नहीं
अब तुम्हारे माथे पर किसी की फिक्र नहीं
लगता हैं तुम कहीं खो गई हो
अब तुम्हारे चेहरे पर वो ताज़गी नही
अब तुम्हारे आंखों में वो चैन नही
लगता हैं तुम कहीं खो गई हो
अब तुम्हार सांस में वो बात नही
अब तुम्हार शब्द वो आवाज़ नही
अब तुम्हारे इश्क में वो राग नही
अब तुम्हारे बाहों में वो आराम नही
लगता हैं तुम कहीं खो गई हो
अब तुम्हारे दिल में वो प्यार नहीं
अब तुम्हारे हाथ में वो साथ नही
अब तुम्हारी चूरी में वो खनक नही
अब तुम्हारी पायल में वो झनक नही
अब तुम्हारी जिंदगी में वो जान नही
लगता हैं तुम कहीं खो गई हो
लगता हैं तुम कहीं खो गई हो।

Title: Lagta hai tum kahi kho gai ho || hindi shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Tamashe || zindagi shayari

Shadd Dila Es Duniadari nu 
Lokki vekhde Khadd Tamashe 
Pith Piche Bhajounde Taddi Ne 

Jimmy✍🏻

 

Shadd Dila Es Duniadari nu 
Lokki vekhde Khadd Tamashe 
Pith Piche Bhajounde Taddi Ne 
Shadd Dila Es Duniadari nu 
Lokki vekhde Khadd Tamashe 
Pith Piche Bhajounde Taddi Ne 

Title: Tamashe || zindagi shayari


जो खो गया है क्या कभी वापिस आएगा

जो खो गया है क्या कभी वापिस आएगा

दिल भटक रहा है उसकी तैलाश मे , क्या वो मिला जाएगा

न सोचा था कभी साथ रहने की कसमे खा के

वो यू अकेला ही चला जाएगा

जो खो गया है क्या कभी वापिस आएगा ?

न सोचा ज़िंदगी को रंगीन कर , अचानक यू  बेरंग कर जाएगा

खवाब दिये थे जो उसने वो अधूरे ही छड़ जाएगा

जो खो गया है क्या कभी वापिस आएगा ?

….

Title: जो खो गया है क्या कभी वापिस आएगा