Skip to content

Shayari | Latest Shayari on Hindi, Punjabi and English

Tanhai me bahut si ashaai hai || zindagi shayari

“तन्हाई में भी बहुत सी अच्छाई है I
बिना बात हसाती है, रुलाती है I
बड़े -बड़े ख्याब दिखलाती है I
क्योंकि, तन्हाई में भी है बहुत सी अच्छाई I
अपने आप से मिलबाती है I
ज़िंदगी जीने का तरीका सिखलाती है I
आपनो की याद दिलाती है I
बातें जो दफ़न हो गई है यादों की कब्र में उस से मिलबाती है I
क्योंकि, तन्हाई में भी बहुत सी अच्छाई है I
ख्यालों के मजधार में डुबोती है I
खुद पर भरोसा करना सिखलाती है I
क्योकि तन्हाई में भी बहुत सी अच्छाई है I”

Hansi me shipe || hindi shayari

“हंसी में छिपे खामोशियों को महसूस किया है I
मैखाने में बुजुर्गों को भी जवान होते देखा है I
हमने इन्शानो को जरुरत के बाद अनजान होते देखा है I
क्यों भूल जाते है इंसान अपनी अस्तित्व पैसा आते ही I
दुनियां ने बड़े – बड़े राज महराजा को फ़क़ीर होते देखा है I”

Thanks my love || love shayari in hindi

तुम्हारा शुक्रिया मेरी जिंदगी में आने के लिए, 
 मेरी जिंदगी को जिंदगी बनाने के लिए कर्जदार रहेंगे हम
 तुम्हारे जन्मों जनम,
 तुम्हारा शुक्रिया मेरे प्यार को इतने प्यार से निभाने के लिए

Haqeeqat kahe to || Love Shayari in Hindi

हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करतें हैं,
एक वो हैं जिन्हें ये सबकुछ मजाक लगता है

Woh shmaa ki mehfil || Love Shayari in Hindi

वो शमा की महफ़िल ही क्या,
जिसमे दिल खाक ना हो,
मज़ा तो तब है चाहत का,
जब दिल तो जले, पर राख ना हो

Tum hi tum || Love Hindi shayari || pyar sacha

चुपके से आकर मेंरे दिल में उतर जाते हो,

सांसों में खुशबु बनकर यू बिखर जाते हो😍,

कुछ ऐसा चला है तेरे इश्क का जादू मुझपर,

चारों तरफ बस तुम ही तुम नज़र आते हो…🥰