Shayari | Latest Shayari on Hindi, Punjabi and English
Roshni bhari raahe meri || hindi shayari
रोशनी भरी थी राहें मेरी, जाने कब अंधेरी हो गई..
मंजिल की तलाश में राहों से यारी, और भी गहरी हो गई..
जिन मंजिलों से लेना-देना ना था, वो बदली और मेरी हो गई..
गैर मंजिलों को इतना वक्त दिया के, खुद मंजिल मेरी खो गई..
खैर कोशिशों में कोई कमी ना थी, जो नाकाम मेरी हो गई..
मेरी मंजिल की तलाश अब भी जारी है, भले क्यूं ना देरी हो गई..
भले क्यूं ना देरी हो गई..
मेरी वाली alag hai jamane se || hindi shayari
उसके चेहरे में कई राज छुपे हैं, घबराती है बताने से..
कभी बेखौफ करे इजहार कभी, डरे जज्बात जताने से..
कभी आँखों से हटने नहीं देती, कभी फ़र्क नी पड़ता जाने से..
कभी मारने पर हंस पडती है, कभी रोये हाथ लगाने से..
कभी-कभी वो बाज नहीं आती, बेमतलब प्यार लुटाने से..
कभी लगे ना जाने कैसा प्यार है, भर देती दिल वो ताने से..
कभी-कभी वो घबरा जाती है, मुझे अपने पास बुलाने से..
कभी-कभी नहीं थकती वो अपनी, पलकों पे मुझे झूलाने से..
कभी दूर मुझसे है हो जाती, अचानक किसी के आने से..
कभी लड़ पड़ती मेरा हाथ पकड़ कर, मेरे लिए वो भरे जमाने से..
कभी परेशान हो जाता उसके, बेमतलब के शर्माने से..
कभी मुश्किल में फंस जाता हूं, परदा भी उसे कराने से..
अब तो मुझे भी डर है उसके, अचानक ही मुस्कुराने से..
क्या सबकी जिंदगी में है कोई ऐसा, या मेरी ही अलग है जमाने से..
tere naal ravaan || punjabi shayari
ravaan je m tere naal ravaan, tu vi tur’di changi laggu mere naal..
akh ton hanju cheen lavaan, sada banke ravaan m teri dhaal..
tera ekko ek din khushiyan naal bhardan, naal ravaan m jinne saal..
teri gallan da jawan rakhan tayar soneya, jinne marji tu puch li sawaal..
methon gall gall te tu aake shaq na kari, niyo khed’da m tere naal chaal..
teri fikar karaanga tethon jaan warke, har gall da m rakhunga khayaal..
ravaan je m tere naal ravaan, tu vi tur’di changi laggu mere naal….