Skip to content

Shayari | Latest Shayari on Hindi, Punjabi and English

Hindi shayari dost shayari || padhai ki shayari

हमने तो चारो तरफ पढ़ाई का माहौल बनाया है,

लेकिन फिर भी एग्जाम में अंडा ही आया है,

हम तो यूँ ही चल देते हैं बिना मुंह धोये ही एग्जाम में,

साले दोस्त कहते हैं ये तो बहुत पढ़के आया है।

Ishq ko adhaar card pe || Hindi shayari

कोई तोह बेवफाओं पे भी tax लगा दो यारों,

हम आशिको का भी थोड़ा मुनाफा बढा दो यारों

किसी की तो चार चार हैं और किसी की एक भी नहीं

इश्क को भी अब आधार कार्ड से लिंक करा दो य़ारो।

Hindi Funny shayari || husband wife

एक पत्नी के सुविचार:

काश तुम अदरक होते…

कसम से, जी भर के कूटती।

Ajeeb si haalat hai || Hindi shayari

अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद,

मुझे भूख लगती नहीं खाना खाने के बाद,

मेरे पास दो ही समोसे थे जो मैंने खा लिए,

एक तेरे आने से पहले, एक तेरे जाने के बाद।

Ek Badnaam Ashiq || hindi dard shayari

“Ek Badnaam Ashiq”

Jikr bhi tera

fikr bhi teri

ishq bhi tera

Mohabbat bhi teri

Mai to kayal hun is khubsurat se dil ka

Vrna ye adaa bhi teri

Orr sb wafaa bhi teri

Khawahish meri || ख़्वाहिश मेरी

ख्वाहिश मेरी
तुझसे तुझको पाने की
जैसे राधा को आस कृष्ण
के आने की 

BESHANTI

School ko alvida || School Shayari in hindi

स्कूल को अलविदा कहने से पहले
दोस्तों को यह बताना चाहता है,
यह आखिरी दिन सिर्फ
अपने दोस्तों के साथ बिताना चाहता हूँ.

Dosti shayari || School Shayari in hindi

बचपन में किसी स्कूल में दाखिल नही हुए,
इसलिए जिन्दगी की दौड़ के काबिल नही हुए.

ख़ुशी खिलौना खेलने से नही मिलती है,
ख़ुशी स्कूल के दोस्तों के साथ खेलने से मिलती है.