Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
Ek dard aur || hindi dard shayari
बिछड़ते वक्त,एक दर्द और दे गया
दिल में रहा,फिर दिल ही ले गया
अब खाली बादल है, ज़िंदगी मेरी
वो सर्दी गर्मी, सारे मौसम ले गया
यही सोच कर रोता हूं, अक्सर मैं
किस जगह अपने, कदम ले गया
छोटी-छोटी बात,सोचने वाला मैं
क्यूं बड़ा फैसला, एकदम ले गया
तोहफ़े भी लिए, और दिए बहुत
वो खुशी ले गया, मैं गम ले गया
और फिर होतीं रहीं, बारिशे वहां
मैं जहां से भी आंखें, नम ले गया
Title: Ek dard aur || hindi dard shayari
Kirdaar || two line hindi shayari || hindi status
ये न जाने मुझे क्या नज़र आ रहा है,
चेहरा तो है वही मगर किरदार बदला जा रहा है!🥀

