Skip to content

Jaate jaate

  • by

Jaate jaate

Title: Jaate jaate

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Sad Punjabi Poem Image 2 Lines || GARAAH

sad punjabi shayar || Tere shehar ne mera sab luttiyaa bhanwe kitaa aa tabaah phir v chandre dil nu changa lagge tera garaah

Tere shehar ne mera sab luttiyaa
bhanwe kitaa aa tabaah
phir v chandre dil nu changa lagge tera garaah



हिम्मत भी है ताकत भी और हौसला भी…

हिम्मत भी है ताकत भी ओर हौसला भी
उनकी खुशी के लिए सब कुछ कर जाऊंगा
देखेगी दुनिया भी इस अंजान चेहरे को
जब बाहों में समेटकर में चांद लेकर आऊंगा
मेरी मां के चेहरे पर मुस्कुराहट होगी
और हाथो मेरे लिए में नूर होगा
हवाओं में भी खुशबू होगी और
पापा की नज़रों में गुरूर होगा
सुरूर होगा जब दुनिया अपनी सी लगेगी
जब दुनिया को मेरा भी शउर होगा
अपनी नज़रों में तालाब की आवाम भर लाऊंगा
हर शाम में लौट कर जब घर आऊंगा
हाथों में रोटी पकड़कर कहेगी, बेटा खा ले
मैं मुस्कुराकर दो निवाले उसे भी खिलाऊंगा
खैर, निकल पड़ा हूं अभी मंज़िल ढूंढने खुद ही
इंतेज़ार उस वक्त का है जब मै चांद समेट लाऊंगा...

Title: हिम्मत भी है ताकत भी और हौसला भी…