Skip to content

Love one lone English quote

Love can make you do things that you never thought possible

Title: Love one lone English quote

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Muskurahto Ki Rani 😌

वो मुस्कुराहटों का एक नया असर बन गई,

हर नजर में खुशियों का सफर बन गई…

चेहरे की शान थी लेकिन बात और थी,

अजनबियों के लिए वो खबर बन गई…

कभी नासमझ थी कभी समझ का दरिया,

हर रंग में चलती एक हुनर बन गई…

नादान सी थी पर दिल से साफ थी,

गलतियों में भी वो सच्ची खबर बन गई…

कभी मुस्कुराई, कभी आंसू छुपाई,

सच बोलती थी सच्चाई का सफर बन गई…

सुंदरता से परे उसकी सोच गहरी थी,

अपनी हर चूक में एक सफर बन गई…

वो सिर्फ एक लड़की नहीं थी अनुराग,

जज्बात में डूबी, तेरी शायरी का सफर बन गई…😌✍️

 

 

Title: Muskurahto Ki Rani 😌


इंतज़ार || intezAar || hindi love poetry

कुछ हलचल सी है सीने में
सुकून कुछ खोया – सा है
जाने कैसी है ये अनुभूति
दिल कुछ रोया – सा है
कुछ आहट सी आयी है
और दिल कुछ धड़का – सा है।

हाथ – पाँव में हो रही कंपन-सी
बेचैनी ये जानी पहचानी – सी है
सांसे भी है कुछ थमी – सी
कितने वक्त गुज़र गये इन्तजार में
मेरी आहें भी हैं कुछ जमी – सी।

पलकें अब मूँदने लगी हैं
साँसें अब क्षीण पड़ रही हैं
अब तो आ जाओ इन लम्हों में
जाने कब लौटोगे?
आने का वादा था और ना भी था तो,
तुम्हारा इन्तज़ार तो था..

सारी हदें तोड़ कर आ जाओ
दुनिया की रस्मों को छोड़ कर आ जाओ
चंद लम्हों के लिए ही,
अब तो आ जाओ
मेरे लिए.. सिर्फ मेरे लिए |

Title: इंतज़ार || intezAar || hindi love poetry