Tenu kho k asi jee na pawange
Sach jaani tere bina maar hi jawange….❤
Tenu kho k asi jee na pawange
Sach jaani tere bina maar hi jawange….❤
माना तुम्हे हर बार देखता हूं,
हर बार पहली बार देखता हूं,
देखता हूं तुम्हे जब जुल्फें संवरती हो तुम,
उन जुल्फों को आइना बनके हर बार देखता हूं,
आंखो में रातें और सुर्खी में ग़ुलाब जैसे,
मेरे हाथ खाली जाम तुम्हारे होंठो में शराब जैसे,
जैसे हर बार तुम्हारा वो ख़्वाब देखता हूं,
तुम्हारे हाथों में मेरा दिया वो ग़ुलाब देखता हूं,
वक्त हो तो आना कभी इक हसरत बाकी है,
तुम्हे हर बार की तरह पहली बार देखना बाकी है...
Duniya ki najro me bhut khush hain hum haste huye chehre aksar dard chupaya karte hain😌
दुनिया की नजरो में बहुत खुश हैं हम हंसते हुए चेहरे अक्सर दर्द छुपाया करते हैं😌