Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
haskar zindagi jeena || 2 Lines Life shayari
Dil me dard hai
magar haskar zindagi jeena jante hai
दिल में दर्द है
मगर हँसकर जिन्दगी जीना जानते हैं।
-विक्रम
Title: haskar zindagi jeena || 2 Lines Life shayari
Broken heart
क्यों किया तुमने ऐसा,
क्या बिगाड़ा था मैने तुम्हारा
थोड़ा प्यार किया था,कुछ दिल लगाया था
तुमने तो इतनी बड़ी सजा दे दी
के
मुझे किसी से दिल लगाने लायक ही नहीं छोड़ा
अरे छोड़ते भी तो क्या, अब तो सीने में दिल ही नहीं रहा
तुझे रब का वास्ता, तुझे तेरे सबसे अजीज का वास्ता
ये जान भी ले ले
ये जिस्म थक चुका है इस मरी हुई रुह का बोझ उठाते उठाते
