Skip to content

Me tumhe tumse jaida jaanta hu || hindi love shayari

मैं तुम्हे तुमसे ज्यादा जानता हूं,
मैं तुम्हारे दिल का हर किनारा जानता हूं,
जो कहते नहीं वो आंखों से बता देते हो,
मैं तुम्हारी नजरों का हर इशारा जानता हूं
जानता हूं हाथ थाम कर चलना पसंद है तुम्हे,
फिर कांधे में सिर रखकर बैठना पसंद है तुम्हे,
पानी में लिखकर नाम अक्सर मिटा देते हो,
मेरे साथ रहने का तुम्हारा हर बहाना जानता हूं,
मैं तुम्हारे दिल का हर किनारा जनता हूं...

Title: Me tumhe tumse jaida jaanta hu || hindi love shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


love shayari hindi

कंडो के साथ ही 

तुमने मेरा प्रेम भी थापा,

उसे गोबर की तरह ढोया सिर पर,

घर से दूर ले जाकर,

खलिहान के किसी कोने में,

प्यार से, दुलार से,

पूचकार कर, आकार दिया,

धूप में सुखाया, 

बारिश से बचाया बार बार पलटाया,

मैं और कंडे_ लायक बने,

तुम्हारे लिए जलने को_

Title: love shayari hindi


Udaas e mann || two line punjabi shayari || true lines

Sad punjabi shayari || Bina kiteyan gunahan di mili jiwe saza
Udaas e man par pta nhio vajah..!!
Bina kiteyan gunahan di mili jiwe saza
Udaas e man par pta nhio vajah..!!

Title: Udaas e mann || two line punjabi shayari || true lines