Skip to content

Mein aur meri tanhaai || hindi shayari

करवट बदलकर सोने की कोशिश की, नींद फिर भी ना आई..
रात कमरे में बस हम दोनो थे, मैं और मेरी तनहाई..
उसे पसंद नहीं मुझसे दूर जाना, और मैने कभी वो पास ना बुलाई..
आखिर में बैठकर बातें की उससे, और जान पहचान बढ़ाई..
उसने कहा साथ उसे अच्छा लगता है मेरा, पर मुझे वो रास न आई..
समझाया उसे दूर होजा मुझसे, इतनी सी बात भी उसे समझ ना आई..
आखिर में अपनाना पड़ा उसे, वो तो मुझे छोड़ ना पाई..
जब अपनाकर उसे, आंखें बंद की मैने, तब जाकर कहीं मुझे नींद आई….

Title: Mein aur meri tanhaai || hindi shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Tenu dil todna kihne sikhayeya || sad punjabi shayari

Chal manneya ke menu pyar karna nahi aunda
Par tu dass sandeep tenu dil todna kinne sikhayeya💔

ਚਲ ਮੰਨਿਆ ਕਿ ਮੈਨੂੰ ਪਿਆਰ ਕਰਨਾ ਨਹੀਂ ਆਉਂਦਾ 
ਪਰ ਤੂੰ ਦੱਸ ਸੰਦੀਪ ਤੈਨੂੰ ਦਿਲ ਤੋੜਨਾ ਕਿੰਨੇ ਸਿਖਾਇਆ💔

Title: Tenu dil todna kihne sikhayeya || sad punjabi shayari


Yeh riston ke silsile

ये रिश्तों के सिलसिले

इतने अजीब क्यों हैं,

जो हिस्से नसीब में नहीं

वो दिल के करीब क्यों हैं,

ना जाने कैसे लोगों को

मिल जाती है उनकी चाहत,

आख़िर किस से पूछे

हम इतने बदनसीब क्यों हैं।

Title: Yeh riston ke silsile