Skip to content

Mein fakiri mein bhi sikandar Hun || Hindi shayari

तुम उचटती-सी एक नज़र डालो
जाम ख़ाली इसको भर डालो
दोस्ती का यही तक़ाज़ा है
अपना इल्ज़ाम मेरे सर डालो
फ़ैसला बाद में भी कर लेना
पहले हालात पर नज़र डालो
ज़िंदगी जब बहुत उदास लगे
कोई छोटा गुनाह कर डालो
मैं फ़क़ीरी में भी सिकंदर हूँ
मुझपे दौलत का मत असर डालो💯

Title: Mein fakiri mein bhi sikandar Hun || Hindi shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Sath nibhane waala || friend

दोस्त बन कर भी नहीं साथ निभाने वाला
वही अंदाज़ है ज़ालिम का ज़माने वाला

अब इसे लोग समझते हैं गिरफ्तार मेरा
सख्त नदीम है मुझे दाम में लाने वाला

क्या कहें कितने मरासिम थे हमारे इस से
वो जो इक शख्स है मुंह फेर के जाने वाला

मुन्तज़िर किस का हूँ टूटी हुई दहलीज़ पे मैं
कौन आएगा यहाँ कौन है आने वाला

मैंने देखा है बहारों में चमन को जलते
है कोई ख्वाब की ताबीर बताने वाला

Title: Sath nibhane waala || friend


Uljhan ch rehnde || two line punjabi shayari

Uljhan ch rehnde har dafa ho
Ho khud ton naraz ya sathon khafa ho?🤔..!!

ਉਲਝਣ ‘ਚ ਰਹਿੰਦੇ ਹਰ ਦਫ਼ਾ ਹੋ
ਹੋ ਖੁਦ ਤੋਂ ਨਾਰਾਜ਼ ਜਾਂ ਸਾਥੋਂ ਖਫ਼ਾ ਹੋ?🤔..!!

Title: Uljhan ch rehnde || two line punjabi shayari