Skip to content

Mein fakiri mein bhi sikandar Hun || Hindi shayari

तुम उचटती-सी एक नज़र डालो
जाम ख़ाली इसको भर डालो
दोस्ती का यही तक़ाज़ा है
अपना इल्ज़ाम मेरे सर डालो
फ़ैसला बाद में भी कर लेना
पहले हालात पर नज़र डालो
ज़िंदगी जब बहुत उदास लगे
कोई छोटा गुनाह कर डालो
मैं फ़क़ीरी में भी सिकंदर हूँ
मुझपे दौलत का मत असर डालो💯

Title: Mein fakiri mein bhi sikandar Hun || Hindi shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


INTEZAAR HI MERA ASLI SATHI || So true Shayari

So true punjabi shayari  || Intezaar|| intezaar hi mera asli sath pehlaan tera intezaar c te hin maut da

Intezaar||
intezaar hi mera asli sath
pehlaan tera intezaar c
te hin maut da



Hindi Two Liners || best hindi 2 lines shayari

मांगने से पहले खुद को पूछो, क्या तुम रख पाओ गे।

चलने से पहले खुद को पूछो, कितना दूर जा पाओ गे।

………………………………………………………………….

मन जिनके नियंत्रण में है, वो राजा से भी अमीर होते ।

जो अपने मन को नियंत्रण नहीं कर पाते, वो भिखारी से भी गरीब होते ।

………………………………………………………………………

जो तुम्हे आता है, वो सीखो सही।

दूसरे को दूसरा कुछ आयेगा, लेकिन तुम रहना तुममे ही।

…………………………………………………………………..

बारिश निकलती है आँसू की तरह।

आसमान हल्का होता है, अंतरात्मा भी, महसूस करो जरा।

……………………………………………………………………

दिमाग जिनके हाथ में है, उनके कोई हथियार नहीं चाहिए।

क्यूंकि वो सही समय पर दिमाग लगा पाते, उलटी सीधी बिना बताये।

……………………………………………………………………………..

किसके अंदर क्या है, वो भगवान को भी नहीं पाता।

समय पर निकलता है वो, महाकाल बैठ के सुनता।

……………………………………………………………………………..

मैं अपने स्थान पर सही।

कौन मुझसे आगे है और कौन पीछे, मुझे पाता नहीं।

………………………………………………………………………………..

 कौन कहां पर रहता है, मुझे कैसे पाता।

मैं तो अपने में खुश, आज़ादी इसे कहता।

Title: Hindi Two Liners || best hindi 2 lines shayari