Skip to content

Mere dost || hindi poetry on dost

मैं ना जानू दोस्त तेरे दूर हो जाने के बाद,
यह जिंदगी कैसे जंग बन गई है।

मैं ना जानू दोस्त तेरे जाने के बाद,
यह गांव की गलियां कैसे सुनी हो गई है।

मैंने जानू दोस्त तेरे जाने के बाद,
वो खेल का मैदान अब सुना लगता है।

मैं ना जानू दोस्त तेरे जाने के बाद,
कैसे फूल जैसी जिंदगी पत्थर बन गई है।

खुद को मनाने की कोशिश करता हूं बहुत,
लेकिन क्या करूं दिल है कि मानता ही नहीं।

मैं ना जानू दोस्त तेरी दूर हो जाने के बाद,
मेरे चेहरे की हंसी कहां गुम हो गई।

मैं ना जानू दोस्त तेरे जाने के बाद,
बाजारों की रौनक भी फीकी लगती है।

तू कब आएगा मेरे भाई मेरे दोस्त,
तेरे को हर दिन गले लगाने का मन करता है।

Title: Mere dost || hindi poetry on dost

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


baakee jo patthar || heart broken shayari

sang-e-maramar se taraasha khuda ne tere badan ko,
baakee jo patthar bacha usase tera dil bana diya..

संग-ए-मरमर से तराशा खुदा ने तेरे बदन को,
बाकी जो पत्थर बचा उससे तेरा दिल बना दिया…

Title: baakee jo patthar || heart broken shayari


Ohda naraz hona || best Punjabi status || naraz shayari

Jiwe tufaani haneriyan da aagaz hona
Aafat e Ohda naraz hona..!!

ਜਿਵੇਂ ਤੂਫ਼ਾਨੀ ਹਨੇਰੀਆਂ ਦਾ ਆਗਾਜ਼ ਹੋਣਾ
ਆਫ਼ਤ ਏ ਓਹਦਾ ਨਾਰਾਜ਼ ਹੋਣਾ..!!🔥

Title: Ohda naraz hona || best Punjabi status || naraz shayari