Har chiaj bian kahe jaan jaati hai,
muajh tak aane wali har mushibat se lad jatti hai.
apne sapne choar meare sapne sajoti hai ,
sach kheate hai loag vo ma hai jo apne bache ke liye sab haar jatti hai.
Har chiaj bian kahe jaan jaati hai,
muajh tak aane wali har mushibat se lad jatti hai.
apne sapne choar meare sapne sajoti hai ,
sach kheate hai loag vo ma hai jo apne bache ke liye sab haar jatti hai.
कॉलेज तक हम पर ना पढ़ाई की जिम्मेदारी रहती है , और उसके बाद घर की जिम्मेदारी आ जाती है । अपने सपनो को रख कर एक तरफ , अपनो के सपनो को पूरा करने की जिम्मेदारी आती है । क्या करे कोई अगर लाखो की भीड़ में एक शख्स अच्छा लगे , तो उसे भी ठुकराना पड़ता है । प्यार व्यार सब अच्छा नही यही बताकर दिल को अपने मनाना पड़ता है , कभी पढ़ाई की तो कभी घर की जिम्मेदारी से दिल उदास भी हो तो सामने रह कर सबके चेहरे से तो मुस्कुराना पड़ता है । हर किसी को परेशानी अपनी खुद ही पता होती है , वरना दूसरो को खुश चेहरा ही दिखता है । खुद के अलावा किसी को क्या पता की कोन रोज यहां कितनी मुश्किलों में उलझता सा है , छोटा मोटा काम करके घर का खर्चा निकालना होता है । कभी कभी नौबत ऐसी आती है की दस या पंद्रह हजार में , महीना सारा संभालना पड़ता है । यहां से वहा से ले लेकर बच्चो की ख्वाईशे भी पूरी करनी पड़ती है , कोई साथ नही देता यार यहां जिंदगी की ये लड़ाई खुद ही लड़नी पड़ती है ।
The heart that loves, stays always young.
Love never fails and when it fails in life, then its not love! 🧡🧡