Skip to content

Mohobbat taan dekh || love Punjabi shayari || ghaint shayari

Mohobbat taan dekh sajjna tu sadi
Tere naal gusse vi hoyiye
Taan vi tenu likhna nahi shad de..!!

ਮੋਹੁੱਬਤ ਤਾਂ ਦੇਖ ਸੱਜਣਾ ਤੂੰ ਸਾਡੀ
ਤੇਰੇ ਨਾਲ ਗੁੱਸੇ ਵੀ ਹੋਈਏ
ਤਾਂ ਵੀ ਤੈਨੂੰ ਲਿਖਣਾ ਨਹੀਂ ਛੱਡਦੇ..!!

Title: Mohobbat taan dekh || love Punjabi shayari || ghaint shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Hindi 2 Liners || two line thoughts

अब कोरोना हवा में।

जो सांस बंद कर के रहते है, सिर्फ वह ही बच पाएंगे।

कोरोना कोई रोग नहीं, सिर्फ एक भ्रम।

कलि की पाप को सामने लाए सत्य का धर्म।

मुर्ख राजा को सलाम करते है, इसलिए पंडित को नहीं पहचान पते।

पंडित सब को अच्छे तरह जानते है- वह मुर्ख को उपेक्षा करते है और राजा को थोड़ा नाचाते।

क्षमता राजा के हाथ में, व्यापारी के पास पैसा, बुद्धि पंडित के पास और ग़रीब हवा में।

कवि मुक्ति का सांस लेने की कोशिश करते हज़ार ज़ुल्म में ।

प्यार कानून की तरह अँधा होता।

उच्च नीच, अच्छा बुरा, हार जीत, पाप पुण्य वह नहीं मानता। 

प्यार में विचारधारा नहीं होता।

सब विचार जहां मिल जाता, वहां प्यार जन्म लेता।

कभी कभी दिल टूट जाते है, लेकिन विश्वास बदलता नहीं।

वह विजयी होते है, जो अपने विचार में सही।

आपका विचार आपके पास, वह दूसरे का धन नहीं।

दूसरे का विचार दूसरे के पास, उसमें आपका कोई हिस्सा नहीं।

Title: Hindi 2 Liners || two line thoughts


Chal diya tere saath || shayari dil se

चल दिया तेरे साथ, मेरा तख्त ओ ताज छूट गया,
वो रात के इंतजार में थे, सूरज फिर ऊग गया,
दर्द देते है रास्ते भी, दिल न लगाना उनसे,
रोज़ अपना दुख पीते पीते ये गला सूख गया,
सांसे भी नम है,
प्यास बुझालो क्यू आंखो में समंदर छुपा बैठे हो,
तुम भी धड़कनों का जनाजा कांधे पर लिए बैठे हो...

Title: Chal diya tere saath || shayari dil se