Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
veer || 2 lines shayari on brother in punjabi
Aina k khyaal rabba rakhi mere veer da
hasde rahe, vasda rahe, akho chowe kade neer naa
ਏਨਾ ਕ ਖਿਆਲ ਰੱਬਾ ਰੱਖੀ ਮੇਰੇ ਵੀਰ ਦਾ..
ਹੱਸਦਾ ਰਹੇ,ਵੱਸਦਾ ਰਹੇ,ਅੱਖੋ ਚੋਵੇ ਕਦੇ ਨੀਰ ਨਾ🧡..
Title: veer || 2 lines shayari on brother in punjabi
Door se hi hath hila kar || hindi shayari
दूर से ही हाथ हिला के चला जाऊंगा।
मैं तुमसे नजरे मिला के चला जाऊंगा।
नजरअंदाज कर देना ज़माने की तरह तुम भी,
नशे में हूं चिल्लाऊंगा चिल्ला के चला जाऊंगा।
हर वजह खत्म कर दूंगा मैं अपने लौटने की,
मत सोचना कि उम्मीद दिला के चला जाऊंगा।
मिटा दूंगा हर एक निशानी मोहब्बत की,
मैं अपना आशियाना जला के चला जाऊंगा।
जिसकी खुशबू से महक उठे सारा जमाना,
मैं वो फूल चमन में, खिला के चला जाऊंगा।
याद रखो न रखो, फ़ैसला तुम्हारा है “शिवम”
मैं इक बार चेहरा, दिखला के चला जाऊंगा।
❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀
