Skip to content

muskuraati ho || Hindi shayari

के कलियों सी मुस्कुराती हो

फूलो सा शर्माती हो

और पता नही क्यों तू मुझे इस तरह देखकर

इस तरह फिसल जाती हो

Title: muskuraati ho || Hindi shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Ishq ki baate na karo hamse || sad shayari

इश्क की बाते न करो हमसे,

इश्क का भी हाल बेहाल हो गया है !!

किसी ज़माने में हुआ करता था इश्क खुदा,

आज वोही इश्क कमीना, निक्कमा और कमबख्त हो गया है !!

Title: Ishq ki baate na karo hamse || sad shayari


दीवानों की बस्ती || Toot jate hain dil || sad but true shayari

हम दीवानों की बस्ती में, दीवाना एक और भी आया है..
घबराया हुआ है थोड़ा सा, नाम भी अपना बताया है..
चेहरे की शिकन उसकी साफ जाहिर करती है..
के टूट जाते हैं दिल, जिस नगरी में, उसने भी वहाँ हुनर ​​अजमाया है..💯

Title: दीवानों की बस्ती || Toot jate hain dil || sad but true shayari