Skip to content

Na chain hai na karaar || hindi shayari

Hindi shayari || kya tumhe taras aa raha hai mere haalat par murshad...Ab na humein chain hai aur na hi karaar
kya tumhe taras aa raha hai mere haalat par murshad…Ab na humein chain hai aur na hi karaar



Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


बुरा नहीं हूँ मैं। || bura nahi hu mein || sad but true || hindi poetry

हाँ, मैं तीखा बोलता हूँ
सच बोलता हूँ
कड़वा बोलता हूँ
लेकिन, बुरा नहीं हूं मैं।
दिखावे की मीठी बोली नहीं बोलता
पीठ पीछे किसी की शिकायत नहीं करता
मन में दबाकर कोई बैर भाव नहीं रखता
कुंठित विचार नहीं पालता
हाँ, बुरा नहीं हूं मैं।
किसी का बुरा नहीं चाहता
किसी पर छुपकर वार नहीं करता
कभी ह्रदय छलनी हो जाए तो
छुपकर अकेले रो लेता
सबकी मदद दिल से करता
हाँ, बुरा नहीं हूं मैं।
अपनी जिम्मेदारियों से बैर नहीं मुझे
कर्म ही मेरी पहचान है
छलावे के रिश्ते बनाना नहीं आता मुझे
बुरे वक्त में साथ छोड़ना नहीं सीखा मैंने
हाँ, बुरा नहीं हूं मैं।
मौकापरस्त दुनिया ने दिल दुखाया मेरा
फिर भी चुप रहा मैं..
आवाज उठाई कभी जो मैंने
बुरा मान लिया जमाने ने
वक्त नहीं अब मेरे पास इन से उलझने का
हाँ, मैं मौन हूं..
लेकिन,
बुरा नहीं हूं मैं।।

Title: बुरा नहीं हूँ मैं। || bura nahi hu mein || sad but true || hindi poetry


Nind meri khwab tumhare || Love shayari 2 lines

निंद मेरी ख्वाब तुम्हारा आये ये भी कोई बात है ,

तुम्हारे याद के बिना सो जाऊ वो भी कोई रात है ..

Nind meri khwab tumhare aaye ye bhi koi baat hai

Tumhare yaad ke Bina so jau vo bhi koi raat hai…

Title: Nind meri khwab tumhare || Love shayari 2 lines