मनाता हूं तो मान जाती है, फितरत तो आज भी वैसी है..
जहां जाकर भी वो मुझे ना भूली, ना जाने वो दुनिया कैसी है..
ना कर सका अलग उसे खुदा भी मुझसे, मेरे प्यार की ताकत ऐसी है..
उसके बाद ना मिला मुझे कोई भी ऐसा, जिसे कह सकूँ के उसके जैसी है..
Enjoy Every Movement of life!
मनाता हूं तो मान जाती है, फितरत तो आज भी वैसी है..
जहां जाकर भी वो मुझे ना भूली, ना जाने वो दुनिया कैसी है..
ना कर सका अलग उसे खुदा भी मुझसे, मेरे प्यार की ताकत ऐसी है..
उसके बाद ना मिला मुझे कोई भी ऐसा, जिसे कह सकूँ के उसके जैसी है..

Chahat ban gye ho tum,
Ke aadat ban gye ho tum,🙈
Har saans mein yun aate jate ho
Jaise meri ibadat ban gye ho tum😇
चाहत बन गए हो तुम,
कि आदत बन गए हो तुम,🙈
हर सांस में यूं आते जाते हो
जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।😇