Skip to content

Nafrat ka bhav || hindi ghaint pyar shayari

नफ़रत का भाव ज्यों ज्यों खोता चला गया,
मैं रफ्ता रफ्ता आदमी होता चला गया।

फिर हो गया प्यार की गंगा से तर बतर,
गुजरा जिधर से सबको भिगोता चला गया।

सोचा हमेशा मुझसे किसी का बुरा न हो,
नेकी हुई तो दरिया में डुबोता चला गया।

कटुता की सुई लेके खड़े थे जो मेरे मीत,
सद्भावना के फूल पिरोता चला गया।

जितना सुना था उतना जमाना बुरा नहीं,
विश्वास अपने आप पर होता चला गया।

अपने से ही बनती है बिगड़ती है ये दुनियां,
मैं अपने मन के मैल को धोता चला गया।

उपजाऊ दिल है बेहद मेरे शहर के लोग,
हर दिल में बीज प्यार का बोता चला गया।...

Title: Nafrat ka bhav || hindi ghaint pyar shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


sorry is not enough || True lines from Heart English

I have learned that sometimes “sorry” is not enough.
Sometimes you actually have to change.

Title: sorry is not enough || True lines from Heart English


दिल की बात || dosti bachaane me

मै ता उम्र इस गम के साथ रह गया

तुझे दिल की बात नही बताई

मै दोस्ती बचाने में रह गया

और तू आंखे नही पढ़ पाई

Title: दिल की बात || dosti bachaane me