Skip to content

Naseeb Apna Hai Ruthe Hue Sanam Ki Tarah

Naseeb Apna Hai Ruthe Hue Sanam Ki Tarah
Agar Khushi Kabhi Milti Bhi Hai To Gham Ki Tarah.
Rekhta Pataulvi

Title: Naseeb Apna Hai Ruthe Hue Sanam Ki Tarah

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Dost || hindi poetry

सर में सौदा भी नहीं दिल में तमन्ना भी नहीं
लेकिन इस तर्क-ए-मोहब्बत का भरोसा भी नहीं
दिल की गिनती न यगानों में न बेगानों में
लेकिन उस जल्वा-गह-ए-नाज़ से उठता भी नहीं
मेहरबानी को मोहब्बत नहीं कहते ऐ दोस्त
आह अब मुझ से तिरी रंजिश-ए-बेजा भी नहीं
एक मुद्दत से तिरी याद भी आई न हमें
और हम भूल गए हों तुझे ऐसा भी नहीं
आज ग़फ़लत भी उन आँखों में है पहले से सिवा
आज ही ख़ातिर-ए-बीमार शकेबा भी नहीं
बात ये है कि सुकून-ए-दिल-ए-वहशी का मक़ाम
कुंज-ए-ज़िंदाँ भी नहीं वुसअ’त-ए-सहरा भी नहीं
अरे सय्याद हमीं गुल हैं हमीं बुलबुल हैं
तू ने कुछ आह सुना भी नहीं देखा भी नहीं
आह ये मजमा-ए-अहबाब ये बज़्म-ए-ख़ामोश
आज महफ़िल में ‘फ़िराक़’-ए-सुख़न-आरा भी नहीं
ये भी सच है कि मोहब्बत पे नहीं मैं मजबूर
ये भी सच है कि तिरा हुस्न कुछ ऐसा भी नहीं
यूँ तो हंगामे उठाते नहीं दीवाना-ए-इश्क़
मगर ऐ दोस्त कुछ ऐसों का ठिकाना भी नहीं
फ़ितरत-ए-हुस्न तो मा’लूम है तुझ को हमदम
चारा ही क्या है ब-जुज़ सब्र सो होता भी नहीं
मुँह से हम अपने बुरा तो नहीं कहते कि ‘फ़िराक़’
है तिरा दोस्त मगर आदमी अच्छा भी नहीं

Title: Dost || hindi poetry


Reejhan || sad punjabi status

Nam hoyia akhan naal bull muskaye mein
Changiya c haasiyan Jo lagge ajj madiyan..!!
Shant hoye dil naal geet kayi gaye mein
Jaldi hoyi agg naal reejhan kyi saadhiyan..!!💔

ਨਮ ਹੋਈਆਂ ਅੱਖਾਂ ਨਾਲ ਬੁੱਲ੍ਹ ਮੁਸਕਾਏ ਮੈਂ
ਚੰਗੀਆਂ ਸੀ ਹਾਸੀਆਂ ਜੋ ਲੱਗੇ ਅੱਜ ਮਾੜੀਆਂ..!!
ਸ਼ਾਂਤ ਹੋਏ ਦਿਲ ਨਾਲ ਗੀਤ ਕਈ ਗਾਏ ਮੈਂ
ਜਲਦੀ ਹੋਈ ਅੱਗ ਨਾਲ ਰੀਝਾਂ ਕਈ ਸਾੜੀਆਂ..!!💔

Title: Reejhan || sad punjabi status