Skip to content

Nazare tere hi tere || two line Punjabi shayari || best shayari

Dekha jad vi mein char chuphere mere
Menu disan nazare bas tere hi tere..!!

ਦੇਖਾਂ ਜਦ ਵੀ ਮੈਂ ਚਾਰ ਚੁਫ਼ੇਰੇ ਮੇਰੇ
ਮੈਨੂੰ ਦਿਸਣ ਨਜ਼ਾਰੇ ਬੱਸ ਤੇਰੇ ਹੀ ਤੇਰੇ..!!

Title: Nazare tere hi tere || two line Punjabi shayari || best shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Iraade umeedo ke sakhat lagte ho || hindi shayari

इरादे उम्मीदों के,सख़्त लगते हो

तुम मुझे मेरा,बुरा वक्त लगते हो

होठों पर नज़र,नहीं जाती है क्या

माथा चूम कर,क्यू गले लगते हो

यार लहज़ा ऐसा, क्यूं है तुम्हारा

देखने में,इंसान तो भले लगते हो

तुम्हे क्या पता,दिल कहतें हैं इसे

तुम जो खिलोने, बेचने लगते हो

सच्चा इश्क़ ही तो, मांगा है मैंने 

हर बार ये क्या, सोचने लगते हो

उदास हो कर कहते हैं,अलविदा

जब तुम ये,घड़ी देखने लगते हो

के कुछ पहेलियां भी,समझा करो

तुम मतलब,क्यों पूछने लगते हो

कोई ख्याल बचा कर,रखो भैरव

तुम तो बस,कलम ढूढने लगते हो

Title: Iraade umeedo ke sakhat lagte ho || hindi shayari


Judaa tumne mujhe kiya || sad Hindi shayari

Hindi sad shayari || जुदा तुमने मुझे कियालेकिन खुश आज फिर भी तुम नहीं।यह चांद बुझा-बुझा सा लग रहा हैपास से न तो दूर से ही सही ।।दु:ख तो बहुत मुझे तेरे दर्द काअपना ना तो पराया ही सही ।काश ! मैं तेरे दर्द भी अपनी तरफ मोड़ पातापर मैं बदकिस्मत तेरे हाथ की एक लकीर तक नहीं ।।
जुदा तुमने मुझे किया
लेकिन खुश आज फिर भी तुम नहीं।
यह चांद बुझा-बुझा सा लग रहा है
पास से न तो दूर से ही सही ।।
 
दु:ख तो बहुत मुझे तेरे दर्द का
अपना ना तो पराया ही सही ।
काश ! मैं तेरे दर्द भी अपनी तरफ मोड़ पाता
पर मैं बदकिस्मत तेरे हाथ की एक लकीर तक नहीं ।।

Title: Judaa tumne mujhe kiya || sad Hindi shayari