
Ki haal hunda hou us pyar karn vale da😊
Jo apne hi pyar di khamoshi sehnda howega💔..!!
ਕੀ ਹਾਲ ਹੁੰਦਾ ਹੋਊ ਉਸ ਪਿਆਰ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਦਾ😊
ਜੋ ਆਪਣੇ ਹੀ ਪਿਆਰ ਦੀ ਖਾਮੋਸ਼ੀ ਸਹਿੰਦਾ ਹੋਵੇਗਾ💔..!!
शायद तेरी मेरी कहानी अधूरी रह जाएगी
हमारे इश्क़ की दास्तां यहीं दफन हो जाएगी
लगाएगी ये दुनिया हम पर हजारों बंदिशें लेकिन
हमारी प्रेम कहानी फिर भी अमर हो जाएगी
कुछ पल ही बिता पाएंगे एक दूसरे के साथ
फिर जिंदगी पता नहीं किस मोड़ पर ले आएगी
ना तू मेरे साथ, ना मैं तेरे साथ
एक दूसरे की कमी हमें बहुत सताएगी
लेकिन तू बेफिक्र होकर मुझ पर विश्वास करना
मेरे दिल में तेरी जगह किसी को ना मिल पाएगी
अभी तो हजारों रंग बदलेगी ये ज़िन्दगी
ना तू मुझे भूलना, ना मैं तुझे
ऐसे ही एक दूसरे की याद के साथ
जिंदगी गुजर जाएगी ।।