Tere haase gusse ishq diyan😘
Dil nu laggiyan loda ne🤗..!!
Mere kamle jhalle dil nu sajjna❤️
Tere pyar diyan hi thoda ne😊..!!
ਤੇਰੇ ਹਾਸੇ ਗੁੱਸੇ ਇਸ਼ਕ ਦੀਆਂ😘
ਦਿਲ ਨੂੰ ਲੱਗੀਆਂ ਲੋੜਾਂ ਨੇ🤗..!!
ਮੇਰੇ ਕਮਲੇ ਝੱਲੇ ਦਿਲ ਨੂੰ ਸੱਜਣਾ❤️
ਤੇਰੇ ਪਿਆਰ ਦੀਆਂ ਹੀ ਥੋੜਾਂ ਨੇ😊..!!
कल स्कूल खुलेंगे कई दिन बाद
क़ैद से निकलेंगी बच्चियाँ
नए-पुराने दोस्तों से मिलेंगी
मेरी बच्ची भी जाएगी स्कूल
फ़रहाना के साथ लंच शेयर करेगी
जेनिस के साथ खूब बातें करेगी
रवनीत बनेगी बेंच पार्टनर
फ़रहाना बताएगी वॉटर पार्क के क़िस्से
छपछप करती है वह अक्सर जाकर
जेनिस बताएगी कैसे मुर्ग़े की आवाज़ निकालकर
खिड़की के बाहर आता है रोज़
ग़ुब्बारे वाला
रवनीत बताएगी
गुरुद्वारे जाकर दुखभंजनी साहब गाती है वह
हर बुधवार
मेरी बच्ची भी बताएगी
नई जगहों के बारे में
जहाँ मम्मी ले जाती है उसे
बताएगी कोर्ट गयी थी घूमने
पिछले मंगलवार
कोर्ट एक मस्त जगह है
जहाँ मम्मी-पापा बिल्कुल नहीं लड़ते
सिर्फ़ प्यार करते हैं मुझसे।
बताएगी फ़रहाना को
वॉटर पार्क से बुरा नहीं है थाने जाना
पुलिस वाले अंकल देते हैं ख़ूब सारी टॉफ़ियाँ
और पापा से काफ़ी देर बातें करते हैं।
जेनिस को बताएगी
घर पर आती रहती है पुलिस
जैसे उसके यहाँ आता है ग़ुब्बारे वाला।
अगली बार आई पुलिस तो
वह रवनीत से सीखकर
गाएगी दुखभंजनी साहेब
और रोएगी बिल्कुल नहीं।