Skip to content

Pyaar tan jive ek surg || Love Sad shayari

Pyaar tan jive ek surg hai
j dard deve tan
es ton bairra na koi narak

ਪਿਆਰ ਤਾਂ ਇਕ ਸੁਰਗ ਹੈ
ਜੇ ਦਰਦ ਦੇਵੇ ਤਾਂ
ਇਸ ਤੋਂ ਭੈੜਾ ਨਾ ਕੋਈ ਨਰਕ

Title: Pyaar tan jive ek surg || Love Sad shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Kya waqt yeh mere darmiyaa hai

क्या वक्त ये मेरे दरमियां है,
किसी ने बताया नहीं मुझमें क्या कमियां है,
शाम की खुशियों में गम का अंधेरा क्यूं लाएं,
आज दिल की सुनकर बाहर निकला जाए...
कैद कर लिया है खुद को इन बेड़ियों में,
क्या फर्क है अब मुझमें और कैदियों में,
इन अंजान गलियों में आज थोड़ा फिसला जाए,
आज दिल की सुनकर बाहर निकला जाए...

Title: Kya waqt yeh mere darmiyaa hai


जो तुम आ जाते एक बार

जो तुम आ जाते एक बार

कितनी करूणा कितने संदेश
पथ में बिछ जाते बन पराग
गाता प्राणों का तार तार
अनुराग भरा उन्माद राग

आँसू लेते वे पथ पखार
जो तुम आ जाते एक बार

हँस उठते पल में आर्द्र नयन
धुल जाता होठों से विषाद
छा जाता जीवन में बसंत
लुट जाता चिर संचित विराग

आँखें देतीं सर्वस्व वार
जो तुम आ जाते एक बार

Title: जो तुम आ जाते एक बार