Skip to content

Pyar ki garmi

प्यारा की बैचेन गर्मी एक दिन बारिश में ठंडी भी हो जायेगी।

और जब हाथ में एक जाम हो और बाहों में उसका सर तो बात ही बन जाती है।।

Title: Pyar ki garmi

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


That Too much can hurt you so much || English life lesson quote

Don’t hope too much,
don’t love too much,
don’t trust too much,
because that too much can hurt you so much. 😔😔

Title: That Too much can hurt you so much || English life lesson quote


Hindi shayari || Ghazal by Rekhta Pataulvi

महर-ओ- वफ़ा की शमआ जलाते तो बात थी
इंसानियत का पास निभाते तो बात थी
जम्हूरियत की शान बढ़ाते तो बात थी
फ़िरक़ा परस्तियों को मिटाते तो बात थी
जिससे कि दूर होतीं कुदूरत की ज़ुल्मतें
ऐसा कोई चराग़ जलाते तो बात थी
जम्हूरियत का जश्न मुबारक तो है मगर
जम्हूरियत की जान बचाते तो बात थी
ज़रदार से यह हाथ मिलाना बजा मगर
नादार को गले से लगाते तो बात थी
बर्बाद होने का तो कोई ग़म नहीं मगर
अपना बनाके मुझको मिटाते तो बात थी
हिंदुस्तान की क़सम ऐ रेख़्ता हूँ ख़ुश
पर मुंसिफ़ी की बात बताते तो बात थी

Title: Hindi shayari || Ghazal by Rekhta Pataulvi