Skip to content

Pyar Likh de || Pray to god for love Punjabi

Likhan waaleyaa ho ke dyaal likh de
mere karmaa ch mere yaar da pyar likh de
ik likhi na mere yaar da vichodha
hor bhawe dukh hazaar likh de

ਲਿਖਣ ਵਾਲਿਆ🙏🏻 ਹੋ ਕੇ ਦਿਆਲ ਲਿਖ ਦੇ📝
ਮੇਰੇ ਕਰਮਾਂ👈🏻ਚ ਮੇਰੇ ਯਾਰ👩‍❤️‍👨ਦਾ ਪਿਆਰ💝 ਲਿਖ ਦੇ📝
ਇੱਕ ਲਿਖੀ ਨਾ👎🏻ਮੇਰੇ ਯਾਰ ਦਾ ਵਿਛੋੜਾ😭
ਹੋਰ ਭਾਵੇ ਦੁੱਖ😣ਹਜ਼ਾਰ ਲਿਖ ਦੇ📝👩‍❤️‍👨💝

Title: Pyar Likh de || Pray to god for love Punjabi

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Mein aur meri tanhaai || hindi shayari

करवट बदलकर सोने की कोशिश की, नींद फिर भी ना आई..
रात कमरे में बस हम दोनो थे, मैं और मेरी तनहाई..
उसे पसंद नहीं मुझसे दूर जाना, और मैने कभी वो पास ना बुलाई..
आखिर में बैठकर बातें की उससे, और जान पहचान बढ़ाई..
उसने कहा साथ उसे अच्छा लगता है मेरा, पर मुझे वो रास न आई..
समझाया उसे दूर होजा मुझसे, इतनी सी बात भी उसे समझ ना आई..
आखिर में अपनाना पड़ा उसे, वो तो मुझे छोड़ ना पाई..
जब अपनाकर उसे, आंखें बंद की मैने, तब जाकर कहीं मुझे नींद आई….

Title: Mein aur meri tanhaai || hindi shayari


बुरा नहीं हूँ मैं। || bura nahi hu mein || sad but true || hindi poetry

हाँ, मैं तीखा बोलता हूँ
सच बोलता हूँ
कड़वा बोलता हूँ
लेकिन, बुरा नहीं हूं मैं।
दिखावे की मीठी बोली नहीं बोलता
पीठ पीछे किसी की शिकायत नहीं करता
मन में दबाकर कोई बैर भाव नहीं रखता
कुंठित विचार नहीं पालता
हाँ, बुरा नहीं हूं मैं।
किसी का बुरा नहीं चाहता
किसी पर छुपकर वार नहीं करता
कभी ह्रदय छलनी हो जाए तो
छुपकर अकेले रो लेता
सबकी मदद दिल से करता
हाँ, बुरा नहीं हूं मैं।
अपनी जिम्मेदारियों से बैर नहीं मुझे
कर्म ही मेरी पहचान है
छलावे के रिश्ते बनाना नहीं आता मुझे
बुरे वक्त में साथ छोड़ना नहीं सीखा मैंने
हाँ, बुरा नहीं हूं मैं।
मौकापरस्त दुनिया ने दिल दुखाया मेरा
फिर भी चुप रहा मैं..
आवाज उठाई कभी जो मैंने
बुरा मान लिया जमाने ने
वक्त नहीं अब मेरे पास इन से उलझने का
हाँ, मैं मौन हूं..
लेकिन,
बुरा नहीं हूं मैं।।

Title: बुरा नहीं हूँ मैं। || bura nahi hu mein || sad but true || hindi poetry