Skip to content

Rakh sako toh ek nishani hu me || Hindi shayari

रख सकों तो एक निशानी हूँ मैं
खो दो तो सिर्फ एक कहानी हूँ मैं
रोक ना पाए जिसको ये सारी दुनिया
वो एक बूंद आँख का पानी हूँ मैं...
सबको प्यार देने की आदत है हमें
अपनी अलग पहचान बनाने की आदत है हमें
कितना भी गहरा जख़्म दे कोई
उतना ही ज्यादा मुस्कुरानें की आदत है हमें..
इस अजनबी दुनिया में अकेला ख़्वाब हूँ मैं
सवालों से खफा छोटा सा जवाब हूँ मैं
जो समझ ना सके मुझे उनके लिए कौन
जो समझ गए उनके लिए खुली किताब हूँ मैं..
आँख से देखोगे तो खुश पाओगे
दिल से पूछोगे तो दर्द का सैलाब हूँ मैं
अगर रख सकों तो एक निशानी हूं मैं
खो दो तो सिर्फ एक कहानी हूँ मैं...

Title: Rakh sako toh ek nishani hu me || Hindi shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


ये तो कोई बात नहीं है….

“ना दिल माना, ना रूह मानी, अब तू मेरे साथ नहीं है..

तुझे कोई मुझसे अलग करदे, किसी की औकात नहीं है..

जमाने ने झूठ बोला, चला लिया मैंने…

वादा करके भी वापस ना लौटी तू, ये तो कोई बात नहीं है…।”

Title: ये तो कोई बात नहीं है….


Koi ni apna yha || Punjabi status 2 lines

Koi ni apna yha
Sb mtlb da sathi ha
Kisa na hl tk ni pucha
Kisi hor cheez di ta umeed hi chad do*

Title: Koi ni apna yha || Punjabi status 2 lines