Skip to content

Rakh sako toh ek nishani hu me || Hindi shayari

रख सकों तो एक निशानी हूँ मैं
खो दो तो सिर्फ एक कहानी हूँ मैं
रोक ना पाए जिसको ये सारी दुनिया
वो एक बूंद आँख का पानी हूँ मैं...
सबको प्यार देने की आदत है हमें
अपनी अलग पहचान बनाने की आदत है हमें
कितना भी गहरा जख़्म दे कोई
उतना ही ज्यादा मुस्कुरानें की आदत है हमें..
इस अजनबी दुनिया में अकेला ख़्वाब हूँ मैं
सवालों से खफा छोटा सा जवाब हूँ मैं
जो समझ ना सके मुझे उनके लिए कौन
जो समझ गए उनके लिए खुली किताब हूँ मैं..
आँख से देखोगे तो खुश पाओगे
दिल से पूछोगे तो दर्द का सैलाब हूँ मैं
अगर रख सकों तो एक निशानी हूं मैं
खो दो तो सिर्फ एक कहानी हूँ मैं...

Title: Rakh sako toh ek nishani hu me || Hindi shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


Raat kyu tu udaas hai || 2 lines shayari

raat kyu tu udaas hai
kush pal thehar fir subaah ki aas hai

रात क्यों तू उदास है
कुछ पल ठहर फिर सुबह की आस है

Title: Raat kyu tu udaas hai || 2 lines shayari


Maaf kari || sad shayari Punjabi in 2 lines

Asi aap taa taitho door hunde nahi
par je rabb ne kita taa maaf kari

ਅਸੀਂ ਆਪ ਤਾਂ ਤੈਥੋਂ ਦੂਰ ਹੁੰਦੇ ਨਹੀਂ,
ਪਰ ਜੇ ਰੱਬ ਨੇ ਕੀਤਾ ਤਾਂ ਮਾਫ ਕਰੀਂ 🙏

Title: Maaf kari || sad shayari Punjabi in 2 lines