विलुप्त हो रहे वन्यजीवों को बचाने के लिए इंसान को करनी होगी तपस्या,
वरना भविष्य में हर व्यक्ति के सामने खड़ी होगी बड़ी और विकट समस्या.
विश्व वन्यजीव दिवस की शुभकामना
विलुप्त हो रहे वन्यजीवों को बचाने के लिए इंसान को करनी होगी तपस्या,
वरना भविष्य में हर व्यक्ति के सामने खड़ी होगी बड़ी और विकट समस्या.
विश्व वन्यजीव दिवस की शुभकामना
किसान कविता
बूँद बूँद को तरसे जीवन,
बूँद से तड़पा हर किसान
बूँद नही हैं कही यहाँ पर
गद्दी चढ़े बैठे हैवान.
बूँद मिली तो हो वरदान
बूँद से तरसा हैं किसान
बूँद नही तो इस बादल में
देश का डूबा है अभिमान
बूँद से प्यासा हर किसान
बूँद सरकारों का फरमान
बूँद की राजनीति पर देखों
डूब रहा है हर इंसान.
देव चौधरी