Skip to content

Saanu zindagi inni || 2 lines love romantic punjabi shayari

Sohneyaa sajjna je tere naal yaari naa hundi
taa sonh teri saanu zindagi aini pyaari na hundi

ਸੋਹਣੇਆ😍 ਸੱਜਣਾ ਜੇ ਤੇਰੇ ਨਾਲ ਯਾਰੀ ✌ਨਾ ਹੁੰਦੀ,
ਤਾ ਸੋਂਹ ਤੇਰੀ 😐ਸਾਨੂੰ ਜਿੰਦਗੀ ਐਣੀ ਪਿਆਰੀ 😍ਨਾ ਹੁੰਦੀ !!

Title: Saanu zindagi inni || 2 lines love romantic punjabi shayari

Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status


padhane vaale || True deep thinking

padhane vaale kee kamee hai,
varana…girate aansoo bhee ek kitaab hai…

पढ़ने वाले की कमी है,
वरना…गिरते आँसू भी एक किताब है…

Title: padhane vaale || True deep thinking


(पेड़ के जीवन की कथा)

आओ सुनाओ अपने जीवन की कथा 

नाम है पेड़ दूर करता हूं सब की व्यथा 

कितना विशाल कितना घना हूं 

फल और फूलों से लदा हूं

मेरी ही छाया में आकर 

तुम अपनी थकान मिटाते हो 

मीठे फल और सुंदर फूल 

तुम मुझसे ही ले जाते हो

दूषित हवा तुम मुझको देकर 

खुद प्राणवायु मुझसे पाते हो

अपने ही जीवन के आधार पर 

तुम कुल्हाड़ी जब बरसाते हो

मुझसे ही मेरा सब कुछ लेकर 

तुम दर्द मुझे दे जाते हो

देता हूं बारिश का पानी 

हरियाली मुझसे पाते हो

करता हूं इतने उपकार 

फिर भी सहता तुम्हारे अत्याचार

Title: (पेड़ के जीवन की कथा)