Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
DIDAAR HO GYA

Tutte kach wangu dil vich paa ke trerra
kis gal da si tainu hankaar ho gya
ajh yaadan vaale safeyaan nu foldeyaan
har akhar chon tera didaar ho gya
ख़ुद पे भरोसा रखना || motivational lige shayari
ज़िन्दगी के लिए इक ख़ास सलीक़ा रखना
अपनी उम्मीद को हर हाल में ज़िन्दा रखना
उसने हर बार अँधेरे में जलाया ख़ुद को
उसकी आदत थी सरे-राह उजाला रखना
आप क्या समझेंगे परवाज़ किसे कहते हैं।
आपका शौक़ है पिंजरे में परिंदा रखना
बंद कमरे में बदल जाओगे इक दिन लोगो
मेरी मानो तो खुला कोई दरीचा रखना
क्या पता राख़ में ज़िन्दा हो कोई चिंगारी
जल्दबाज़ी में कभी पॉव न अपना रखना
वक्त अच्छा हो तो बन जाते हैं साथी लेकिन वक़्त मुश्किल हो तो बस ख़ुद पे भरोसा रखना
