Sache pyaar ke liye dooriyaan mayene nahi rakhti
सच्चे प्यार के लिए दूरियां मायने नहीं रखतीं
Sache pyaar ke liye dooriyaan mayene nahi rakhti
सच्चे प्यार के लिए दूरियां मायने नहीं रखतीं
ये एक बात समझने में रात हो गई है
मैं उस से जीत गया हूँ कि मात हो गई है
मैं अब के साल परिंदों का दिन मनाऊँगा
मिरी क़रीब के जंगल से बात हो गई है
बिछड़ के तुझ से न ख़ुश रह सकूँगा सोचा था
तिरी जुदाई ही वज्ह-ए-नशात हो गई है
बदन में एक तरफ़ दिन तुलूअ’ मैं ने किया
बदन के दूसरे हिस्से में रात हो गई है
मैं जंगलों की तरफ़ चल पड़ा हूँ छोड़ के घर
ये क्या कि घर की उदासी भी साथ हो गई है
रहेगा याद मदीने से वापसी का सफ़र
मैं नज़्म लिखने लगा था कि ना’त हो गई है
Kitna Badlun Khud Ko Tere Liye,
Kuch To Mere Andar Mera Rehne De!