Best Punjabi - Hindi Love Poems, Sad Poems, Shayari and English Status
Bullan te nahio aunde haase ☹️ || sad Punjabi shayari || true line shayari
Bullan te hun nahio aunde haase💔
Te akhan de athru vi sukk gaye ne🙌..!!
Dard beshakk hun staunde nahi dil nu😑
Par khushi de kaaran vi mukk gye ne☹️..!!
ਬੁੱਲ੍ਹਾਂ ‘ਤੇ ਹੁਣ ਨਹੀਂਓ ਆਉਂਦੇ ਹਾਸੇ💔
ਤੇ ਅੱਖਾਂ ਦੇ ਅੱਥਰੂ ਵੀ ਸੁੱਕ ਗਏ ਨੇ🙌..!!
ਦਰਦ ਬੇਸ਼ੱਕ ਹੁਣ ਸਤਾਉਂਦੇ ਨਹੀਂ ਦਿਲ ਨੂੰ😑
ਪਰ ਖੁਸ਼ ਹੋਣ ਦੇ ਕਾਰਨ ਵੀ ਮੁੱਕ ਗਏ ਨੇ☹️..!!
Title: Bullan te nahio aunde haase ☹️ || sad Punjabi shayari || true line shayari
Drunker || Hindi Poetry on LIFE
पिते भी हो पिलाते भी हो शराब हीं तो है
कोई अमृत तो नहीं जो पैसा लुटाते हो,,
ग़म तो भुल ही जाते थकान मिट जाने से
अच्छी नींद भी आती होगी भुलाने से,,
अच्छा करते हो तनावमुक्त होके सो जाते
या भटकते लड़खड़ाते कहीं चले जाते,,
तुम्हारे जैसे जितने भी होंगे ख़ुश बहुत होंगे
वाह क्या बात है मैं तो सिर्फ़ अमृत पिता,,
घंटो लाइन में लगते मेहनत करते तब जाके
कहीं नंबर आता ख़रीद के खुश हो जाते,,
मेहनत की कमाई का थोड़ा हिस्सा हीं तो है
बदले में अनगिनत खुशियाँ ख़ुश हो पाते,,
फ़ायदा तो हुआ अबतक नुकसान भी होता
नशे में चूर अपने रिश्ते नाते भुला जाते,,
कभी तो ऐसा होता अपनों को हीं बेच जाते
माँ,बाप,बहन,भाई,बीवी,बच्चो को रुलाते,,
या फ़िर खुशियों के जाने से ग़म को आने से
शराब को अमृत समझ पीते और पिलाते,,
पैसा ना होने से ऐसे लोगो के संपर्क में आते
जो भरस्टाचार अत्याचार से पैसा कमाते,,
नशा कर हत्या,लूट,अपहरण,चोरी,बलात्कार
जैसे अपराध को अंजाम या साथ दे जाते,,
अच्छा करते समाज में भरस्टाचार अत्याचार
करवाते ख़ुद भी करते पैसा कमाते लुटाते,,
आने वाले पीढ़ी के भविष्य को भी खत्म कर
मुस्कुराते अफ़सोस करते पीते और पिलाते,,
सरकार भी ना जाने कैसे बनवाते वोट दे जाते
ख़ुद भी अत्याचार करते और सबसे करवाते,,
..Priyanka Bhardwaj



