Skip to content

Bibhudutta Puhan

आज भी उनसे मोहब्बत है

हमने जो की थी मोहब्बत आज भी है 

उनके ज़ुल्फ़ों की शाए की चाहत आज भी है 

ये रात कटती है आज भी ख्याल में उनके

दीवानों सी वो मेरी हालत आज भी है 

किसी औरकी तस्वीर को उठती नहीं

बेईमान आँखों में थोड़ी सी शराफ़त आज भी है 

एक बार चाह कर चाहे दिल तोड़ दे वोह 

दिल तोड़ के जाने की इज़ाज़त उसे आज भी है 

हमने जो की थी मोहब्बत आज भी है 

उनके ज़ुल्फ़ों की शाए की चाहत आज भी है 

 

Zindagi Tere Naam

ज़िन्दगी सबके लिए बही है

फ़र्क सिर्फ़ इतना है

कोई दिल से जीता है

और कोई दिल रखने के लिए जी रहा है 

 

Bibhudutta Puhan