Skip to content

Anurag Thakur

Muskurahto Ki Rani 😌

वो मुस्कुराहटों का एक नया असर बन गई,

हर नजर में खुशियों का सफर बन गई…

चेहरे की शान थी लेकिन बात और थी,

अजनबियों के लिए वो खबर बन गई…

कभी नासमझ थी कभी समझ का दरिया,

हर रंग में चलती एक हुनर बन गई…

नादान सी थी पर दिल से साफ थी,

गलतियों में भी वो सच्ची खबर बन गई…

कभी मुस्कुराई, कभी आंसू छुपाई,

सच बोलती थी सच्चाई का सफर बन गई…

सुंदरता से परे उसकी सोच गहरी थी,

अपनी हर चूक में एक सफर बन गई…

वो सिर्फ एक लड़की नहीं थी अनुराग,

जज्बात में डूबी, तेरी शायरी का सफर बन गई…😌✍️

 

 

Anurag Thakur