Skip to content

Hindi Shayari

All times best Hindi shayari and Hindi Quotes will be displayed on this page.

We post daily new sad, love hindi shayari and status on this page. We have large collection of romantic and 2 lines hindi shayari. All the shayaris are displayed on one page so that you can share on facebook and whatsapp with one click.

Zindagi me bahut dard hai || maut hindi shayari

जब पहुंचा कि जब पहुंचा मैं अपनी मौत के पास
कि जब पहुंचा कि जब पहुंचा मैं अपनी मौत के पास
खुदा बोला, कि उसकी की हुई दुआओं में कमब्ख्त बहुत दम है
इसलिए मौत तो दूर की बात, तेरी ज़िंदगी में दरद बहुत कम है

Ek arse baad || 2 lines very sad hindi shayari

ek arse baad wasal hui to use khush karne chala gya
usne duaa maangi meri maut ki, to me marne chalaa gya

एक अरसे बाद वस्ल हुई तो उसे खुश करने चला गया
उसने दुआ मांगी मेरी मौत की, तो मैं मरने चला गया

Duniyaa btati hai || truth life shayari

हस कर देखा लोगों के कहने से
समझाया दिल को भी
पर चेहरे पर हंसी युही कहा आती हैं
भुलाना आसान नहीं होता किसी को
जितना यह दुनिया बतातीं हैं
—ਗੁਰੂ ਗਾਬਾ 🌷

Mohobat me toh aansu || mohobat hindi shayari

नजदीकियां ना अब युह बढ़ायो हम से
दुरियां हीं अब अच्छी लगती हैं
मोहब्बत में तोह आंसू आते हैं आंखों से
और तुम्हारी यह आंखें बिना आसूंओं के ही अच्छी लगती हैं
—ਗੁਰੂ ਗਾਬਾ 🌷

Na ho mujh par itna mehrbaan || sad hindi shayari

ना हो मुझ पर इतना मेहरबान
तुम्हारी सारी चालाकियां जानता हूं मैं
यह जो आये हो मेरे पास तुम चेहरा बदल कर
तुमसे मोहब्बत की थी कभी तुम्हे अच्छी तरह पहेचानता हूं मैं
हो गई होगी मोहब्बत तुम्हें राकिब के साथ
इतना तोह जानता हूं मैं
-ਗੁਰੂ ਗਾਬਾ 🌷

Shaadi kisi aur se || Dard bhari shayari hindi

वो बाहों में मुझे लेके,,,
शादी किसी और से रचाना चाहता है,,,
वो हम बिस्तर तो होता है,,,
हमसफर किसी और को बनाना चाहता है,,,

वो वक्त काटता मेरे साथ है,,,
वक्त बिताना किसी और के साथ चाहता है,,,
वो मुस्कुराता मेरे साथ है,,,
वो मुस्कान किसी और का बनना चाहता है,,,

वो हाथ थामे तो मेरा चलता है,,,
वो जिंदगी का सफर किसी और के साथ चलना चाहता है,,,
वो बाहों में मुझे लेके,,,
शादी किसी और से रचाना चाहता है….।।

Hindi Two Liner || best shayari in 2 lines hindi

आदमी को बताना आता हैं, इसलिए वो बोलते हैं।

सिर्फ अपना चिंता में ध्यान दो, कुत्ते भी तो भौंकते हैं।

………………………………………………………………

क्या लिखू, दिमाग में कुछ नहीं आ रहा है।

सोचना में भी लॉकडाउन, जीवन स्थिर है।

……………………………………………………………….

दुनिया का सबसे छोटा चीज़, सबसे भयंकर।

इंसान का बड़ा दिमाग भी दिख नहीं पाते उसका रूप और आकार।

………………………………………………………………………

पढ़ालिखा इंसान जब बैठे रहते है, तब लगता है शेर को किसी ने चिड़ियाघर में  पकड़ के रखा है।

उसे जब नौकरी मिलता है तो लगता है ओलिंपिक में कोई शूटर पदक जीत के आ रहा है।

…………………………………………………………………………………….

गर्मी में जब पसीना निकलता है, मैं बिना पानी से नहा लेता हु।

बिना कारन में जब मुसीबत आता है, मैं कोई अपराध न करके भी फँस जाता हु।

………………………………………………………………………………………..

डॉक्टर समाज का स्नायु है।

उनको जीने दो, अगर अपना जिंदगी का स्पन्दन को महसूस करना है।

…………………………………………………………………………………….

इंसान का जो छाया है, वो भुत।

जब इंसान नहीं रहेगा, वो भी भागेगा खुद।

…………………………………………………………………………………..

भुत कभी भुत के साथ टकराता नहीं, लेकिन नेता टकराता है नेता के साथ।

भावना रहते है सोच में, लेकिन बाहर आता है सिर्फ बात।

…………………………………………………………………………………..

दुनिया की सबसे बड़ा घातक है गुस्सा।

ध्यान आभ्यास करो, नहीं तो अपना जिंदगी लेंगे अपने से हिस्सा।